प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट अब बेअसर हो गया है? |Ajmer Controversy | WorshipAct संभल के बाद अब अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को लेकर मामला कोर्ट में पहुंच गया है….दावा किया गया है कि ख्वाजा की दरगाह शिव मंदिर को तोड़ कर बनाई गई है…इसलिए दरगाह का सर्वे कराया जाए….अजमेर की सीनियर डिवीज़न कोर्ट ने ये पेटीशन मंजूर कर ली है….और कल ही दरगाह कमेटी के अलावा केन्द्र सरकार और ASI को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है….अब मामले की अलगी सुनवाई 20 दिसंबर को होगी….
2024-12-09