विवाहिता की हुई जलकर मौत, फिर पुनर्जन्म, 4 साल की मासूम के दावा की कहानी सुर्खियों में

परिजनों ने जब पड़ताल की, तो 30 किलोमीटर दूर उसके बताए एक गांव में 32 वर्षीय महिला की मौत और पारिवारिक स्थितियां ऐसी ही सामने आई है।

हाइलाइट्स

  • जलकर मरी विवाहिता का हुआ पुनर्जन्म की कहानी,
  • पिछले जन्म की मां का फोटो देखकर खूब रोई 4 साल की मासूम
  • 9 साल पहले पास के गांव में जलकर मरी हूं, एम्बुलेंस यहां छोड़कर गई

राजसमंद में 4 साल एक मासूम के पुनर्जन्म का मामला चर्चा में हैं। दरअसल यहां किंजल नाम की एक मासूम ने अपने परिवार को ऐसी बाते बताई, जो चौंकाने वाली थी। 5 बहनों में सबसे छोटी बच्ची ने अपने माता पिता से उसका पूर्वजन्म 30 किलोमीटर दूर एक गांव में की होने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि उसके दो भाई है। बच्ची कह रही थी कि आग से जलने के बाद एंबुलेंस उसे यहां छोड़ने गई है। बताया जा रहा है कि कई दिनों से वो भाई और मां से मिलने की जिद पर अड़ी हुई थी।

पुनर्जन्म की कहानी : 4 साल की बच्ची का दावा, 9 साल पहले जलकर मर गई थी मैं,  पिछले जन्म के रिशतेदारों को भी पहचाना… - Nirbhik Nazar

किंजल ने बताई मां को पूरी कहानी
मां दुर्गा ने बताया कि बार-बार पूछने पर किंजल ने बताया कि वो आग से जल गई थी और बाद में उसे एंबुलेंस यहां छोड़कर चली गई। पापा ट्रक चलाते थे। उसके परिवार में दो भाई और दो बहने हैं। खेत और घर के बाहर फूल के कुछ पौधे होना भी बताया। बच्ची के बीमार होने की आशंका मानते हुए परिजन उसे कई मंदिर – देवरों में भी ले गए, मगर सब जगह बच्ची को नॉर्मल बताया गया। परावल में मासूम द्वारा कही गई ये सब बातें आसपास के गांवों में भी चर्चा का विषय बन गई। इसी बीच परावल से 30 किलोमीटर दूर पिपलांत्री गांव तक भी जब ये बात पहुंचीं तो गांव में आग से जलकर दम तोड़ चुकी उषा नाम की महिला के परिवार को भी यह जानकारी मिली। उषा का पीहर पीपलांत्री और ससुराल ओडन में है।

पिछले जन्म की मां का फोटो देखकर रोने लगी मासूम
उषा की मां गीता पालीवाल ने बताया कि किंजल उसके गांव में भले किसी रिश्तेदारों से नहीं मिलती हो। लेकिन जब वो हमारे गांव आई, तो ऐसी प्रतिक्रिया दे रही थी मानों वो बरसों से हमारे गांव और घर को जानती हो। उषा को जानने वाली कई महिलाओं के पास जाकर किंजल ने बात भी की। वो कभी घर की छत, तो कभी घर के चौक में दौड़ने लगी। यही नहीं किंजल ने हमारे घर के बाहर खड़े होकर उन पौधों के बारे में पूछा जिन्हें हमने 7 – 8 सालों पहले हटा दिया था। उसने मेरी दोनों छोटी बेटियों और बेटों से भी बात की और खुब प्यार किया।

Rajasthan udaipur know The story of reincarnation 4 year old girl told  shocking things ann | हैरान कर देगी पुनर्जन्म की ये कहानी, 4 साल की बच्ची  ने बताई चौंकाने वाली बात...जानकर

गीता ने बताया कि उनकी बेटी उषा की 2013 में घर में काम करते वक्त गैस चूल्हे से झुलस गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। उषा के दो बच्चें हैं। यहां जाने के बाद से किंजल रोजाना दिन में 2 या 3 बार उनके बेटे प्रकाश और हीना से फोन पर बात करती है। उससे बात कर हमें भी ऐसा लगता हैं कि मानों हम भी अपनी बेटी उषा से बात कर रहे थे। वे कहती हैं कि उनकी बेटी उषा भी बचपन में इसी तरह सबसे बाते किया करती थी।
पूरे मोहल्ले के बीच परिवारजनों से हुई मुलाकात और किंजल द्वारा बताई बातें पूरे गांव में चर्चा का विषय है। ग्रामीण इसे उषा के पुनर्जन्म से जोड़ रहे है।

4 साल की बच्ची ने पुनर्जन्म को लेकर किया ऐसा दावा, जो निकल गया सच -  Rajasthan Rajsamand Four Year Girl Re birth real story lclv - AajTak

पुनर्जन्म के केस में रिसर्च की जरूरत – मनोरोग विशेषज्ञ
पूरे घटनाक्रम को लेकर उदयपुर के एमबी अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सुशील खेराड़ा को यह पूरी जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि यह पार्ट ऑफ पैरासाइकोलॉजी है। हालांकि यह केस कॉमन साइकोलॉजी से अलग है। यह बिल्कुल संभव हो सकता है। दुनिया में इससे पहले भी कुछ इसी तरह के केस सामने आए है। वे लोग भी पिछले जन्म के अनुभवों को याद करने लगे थे। यदि ऐसा है तो परावल गांव की इस बच्ची का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर विस्तार से जांच होनी चाहिए। डॉ खेराड़ा ने बताया कि भविष्य में बच्ची में मनोविकार पैदा नहीं हो, इसके लिए इस पर ज्यादा रिसर्च की जरूरत है।

Leave a Reply