जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो आतंकी ढेर किये गये जिनमें एक आंतकी वह भी था जो उत्तर प्रदेश के बढ़ई की कश्मीर में हत्या की थी. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 2 हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को मार गिराया है.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार शोपियां के जिस एनकाउंटर में सेना ने दो आतंकियो को मार गिराया गया है इसमें तीन सुरक्षा बल भी घायल हुए. एक जवान के अस्पताल पहुंचते ही शहीद होने की खबर है. दो जवान घायल हैं.
शोपियां एनकाउंटर में जिन दो आतंकियों को मार गिराया गया उसमें से एक आतंकी की पहचान आदिल वानी के रूप में की गयी है. जुलाई 2020 में आतंकी संगठन से जुड़ने की जानकारी है. शाकिर नाम के कारपेंटर की जान ली गयी थी. मजदूर यूपी के सहारनपुर का रहने वाला था. आदिल TRF का जिला कमांडर था.
आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के द्रागड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में बदल गया.
Disclaimer: रंग दे बसंती टीम ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।