पंजाब में हो सकता है उलटफेर कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा मांगने की खबर, माकन ने कहा- कांग्रेस में सबकुछ ठीक

कांग्रेस हाई कमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amarinder singh) से इस्तीफा मांगा है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कांग्रेस आलाकमान ने 40 विधायकों की पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग को स्‍वीकार कर लिया है. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कुछ दिन से पार्टी में बगावत के सुर बुलंद हो रहे थे. नवजोत सिंह सिद्धू से भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की तनातनी चल रही है. दोनों के रिश्ते कभी बेहतर नजर नहीं आए. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करके बताया कि पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 5 बजे होगी.

बैठक में दो पर्यवेक्षक अजय माकन हरीश राय चौधरी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि कांग्रेस के 77 विधायक हैं. जिसमें से 40 विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे हैं. नाराज विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के खेमे के बताए जा रहे हैं.

(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे Rang De Basanti  टीम ने संपादित नहीं किया है.)

Leave a Reply