मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, SC ने जेल में सुरक्षा को लेकर पत्नीद की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने मुख्तार की पत्नी आफसां अंसारी की उस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है, जिसमे उन्होंने मुख्तार के लिए जेल में सुरक्षा देने का निर्देश देने की मांग की थी। कोर्ट ने मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी को हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही हाईकोर्ट को इस मामले में तेजी से सुनवाई करने का आदेश भी दिया है। बता दें, कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल थे।

पत्नी ने मुख्तार की जान को खतरा की जताई थी आशंका

बता दें, मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी आफसां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी। इसमें उन्होंने अपने पति की जान को खतरा बताया था। याचिका में आशंका जताई थी कि जेल और जेल से बाहर मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा है। पेशी के लिए बाहर जाते वक्‍त भी उन पर हमला हो सकता है। उन्होंने याचिका दाखिल कर मुख्‍तार अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की गई थी। मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था। उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यूपी में तो सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।

कड़ी सुरक्षा में बांदा जेल में बंद है मुख्तार अंसारी

बता दें, मुख्तार अंसारी पंजाब के रोपण की जेल में बंद था। यूपी सरकार की ओर से मुख्तार को यूपी भेजे जाने का अनुरोध किया जा रहा था, लेकिन पंजाब सरकार की ओर से बार-बार यह अनुरोध ठुकराए जा रहा था। इसके बाद यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा लाया गया, जहां उसे जेल में रखा गया है। मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा वाली बांदा जेल में रखा गया है।

(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे Rang De Basanti  टीम ने संपादित नहीं किया है.)

Leave a Reply