किसान महापंचायत को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. पुलिस अलर्ट है. धारा 144 लगा दी गई है. करनाल समेत 5 जिलों में आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
किसानों के महापंचायत को देखते हुए प्रदेश सरकार ने धारा 144 लगा दिया है. और इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. इसके साथ ही बल्क मैसेज पर पर रोक लगा दी गई है.
केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून के खालाफ अब किसान महापंचायत कर रहे हैं. इस कड़ी में किसानों ने आज यानी मंगलवार को हरियाणा के करनाल में महापंचायत का आयोजन किया है. इससे पहले किसानों ने यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत की थी.
(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे Rang De Basanti टीम ने संपादित नहीं किया है.)