हिजाब न पहनने पर तालिबान ने 21 वर्षीय लड़की की गोली मारकर ले ली जान

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों द्वारा नागरिकों पर जुल्म लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तालिबानी आतंकियों ने पुरुषों व महिलाओं के लिए नए नियमों का ऐलान कर दिया है। इन नियमों का पालन न करने पर स्थानीय नागरिकों को जान भी गंवानी पड़ सकती है। इसकी ताजा मिसाल है कि एक युवा लड़की द्वारा हिजाब न पहनने पर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। अफगानिस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय नाज़नीन को तालिबान ने उस समय कार से खींच लिया जब वह अफगानिस्तान के बल्ख जिला केंद्र की ओर जा रही थी। इस बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इन आरोपों का खंडन किया है।

बता दें कि अफगानिस्तान में नए क्षेत्रों पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने अफगान महिलाओं पर दमनकारी कानून को फिर से लागू कर दिया है। तालिबान ने नए कानून के तहत इसके 1996-2001 के नियम को परिभाषित किया जब उन्होंने इस्लामी शरिया कानून के अपने संस्करण को लागू किया था।

बेज़ान और सरवर ने लिखा कि तालिबान महिलाओं को सिर से पैर तक खुद को ढकने के लिए मजबूर कर रहा है, उन्हें घर से बाहर काम करने से प्रतिबंधित कर रहा है, लड़कियों की शिक्षा को गंभीर रूप से सीमित कर रहा है, और महिलाओं को एक पुरुष रिश्तेदार के साथ रहने को जरूरी बताया है। फरयाब के कुछ हिस्सों में तालिबान ने दुकानों पर महिलाओं के साथ सामान बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। निवासियों ने कहा कि नियम तोड़ने वालों को अक्सर दंडित किया जाता है, जिसमें सार्वजनिक पिटाई भी शामिल है।

(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे Rang De Basanti  टीम ने संपादित नहीं किया है.)

Leave a Reply