37.8 C
New Delhi

कनाडा: चुंबकों से जोड़ी नवजात की आहार नली, चिकित्सकों ने किया चमत्कार

Published:

मॉन्ट्रियल बाल रोग अस्पताल (एमसीएच) के चिकित्सकों ने विश्व में पहली बार एक नवजात की आहारनाल के ऊपरी और निचले हिस्से को चुंबक की मदद से जोड़ने में सफलता पाई। 33 हफ्ते में जन्मे हेनरिक डेनीन को जन्मजात ऐसोफैगल एट्रेशिया नामक समस्या थी।

ऐसे बच्चे खाने -पीने में अक्षम होते हैं और उनके आहार नाल के ऊपरी व निचले हिस्से के गैप को जोड़ना होता है। चिकित्सक सर्जरी से इन्हें जोड़ने के लिए बच्चे के 3 महीने का होने का इंतजार करते हैं।

डेनीन के मामले में आहार नाल का गायब हिस्सा बहुत बड़ा था। जोड़ना बेहद ही मुश्किल था। चिकित्सकों ने अलग ढंग से सर्जरी कर पेट के निचले हिस्से को सीने की तरफ खींचा और दो चुंबक लगाकर आहार नाल एक-दूसरे की ओर खींचने की कोशिश की। इसके बाद नाल में हाथ से बना स्टेंट लगाया, ताकि खाने-पीने में आसानी हो। इटली के चिकित्सकों ने ऐसा स्टेंट बनाया था। लेकिन कनाडा में उपयोग की अनुमति नहीं दी गई थी। एमसीएच के डॉक्टरों ने इटली के डॉक्टरों से संपर्क कर स्टेंट बनाना सीखा और खुद इसे बनाया।

creditamarujala

Related articles

Recent articles