31.4 C
New Delhi

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा CRPF कैंप, रितेश ने आखिर AK-47 से क्यों चलाई गोली ?

Published:

जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी.

घटना सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है. घटना में चार जवानों की मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि फायरिंग एके-47 से चलाई गई है. हालांकि जवान ने अपने साथियों पर गोली क्यों चलाई इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

फायरिंग के बाद आरोपी जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. इस संबंध में सूबे के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि सुकमा जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लिंगनपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में जवान रितेश रंजन ने अपने साथियों पर गोली चला दी. घटना में चार जवानों धनजी, राजीब मंडल, राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जवान धनंजय कुमार सिंह, धरमात्मा कुमार और मलय रंजन महाराणा घायल हो गए हैं.

एके-47 राइफल से फायरिंग

आगे सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी दी गई है कि सोमवार तड़के करीब 3.15 बजे जवान रितेश ने विवाद के बाद अपनी एके-47 राइफल से अन्य जवानों पर गोली चला दी. इस घटना में सात जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही अन्य जवान और अधिकारी वहां पहुंच गए. अधिकारियों और जवानों ने आरोपी जवान को पकड़ा तथा घायल जवानों को तेलंगाना के भद्राचलम​ जिले के अस्पताल ले जाया गया. डॉक्‍टरों ने चार जवानों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन जवानों का इलाज किया जा रहा है.

आरोपी जवान से पूछताछ

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है. उससे पूछताछ के बाद घटना के कारणों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

(Disclaimer: यह खबर सीधे सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे Rang De Basanti  टीम ने संपादित नहीं किया है.)

Rajeev Chaudhary

Related articles

Recent articles